Posts

Showing posts from December, 2019

मुख्य उद्देश्य मंहगाई का

💥'मुख्य उद्देश्य मंहगाई का'💥  (विधा:- व्यंग्य)   *लेखक:-प्रिन्शु लोकेश* पहली बात तो सरकार ने देश को सनातनी देश बनाने हेतु प्याज़ का दाम बढाया और साथ ही राष्ट्र में उद्योगपतियों के कारखानों से कहीं ज्यादा मोटर- वाहनों से पर्यावरण दूषित हो रहा है, अत: पेट्रोल और डीजल के दामो में बढोतरी करके स्वच्छ भारत कि पहल चालू की है। जहां तक बात रही विकास की तो विकास हुआ कहाँ नहीं , आइए ये देखिए झरने और तलाबों को दर्शनिक स्थल बना कर और उसी के जैसे शुध्द पानी को बाॅटल मे कैद कर  देश कि अर्थव्यवस्था भी सुधरी जा रही है और झरने जैसा पानी घर में भी उपलब्ध! खैर छोड़ो चलो मंहगाई कि वजह देखे। सुना है बैगन, सेमी, मसूर, मूंग ये सब मंहगे हो गए। हमारे हिसाब से तो इसमें पक्का चिकित्सा मंत्री जी का हाथ है क्योंकि बैगन, सेमी, मसूर, मूंग ये सब बातिल होते है और मंत्री जी का मिशन है हमारे देश में कोई व्यक्ति रोग से न मरे भूख से भले मर जाए। वाह! मंत्री जी अब आप जरूर अपने मिशम से सफलता हासिल करेगा। मंत्री जी किसी डाक्टर से सुना कि डाक्टर किसी रोगी से कह रहा है कि तुम केवल अब फल खाना और ये सुन कर तो मं