ना मैं राजा बना, ना तु रानी बनी
तर्ज कैसी लागी लगन
//////////////////////////////
ना मैं राजा बना, ना तु रानी बनीना मैं राजा बना, ना तु रानी बनी
एक आधी अधूरी कहानी बनी।
जमाना हंसता रहा, दिल ये फंसता रहा
मैं दीवाना बना, तु दीवानी बनी।
ना मैं राजा बना, ना तु रानी बनी
एक आधी अधूरी कहानी बनी।
ना हमने किया, ना तुमने किया
ना हमने किया, ना तुमने किया
शराफत फिर कैसे शैतानी बनी।
न मिले हम कभी, न मिले तुम कभी
न मिले हम कभी, न मिले तुम कभी
चांदनी फिर कैसे रात रातरानी बनी।
ना मैं राजा बना, ना तु रानी बनी
एक आधी अधूरी कहानी बनी।
Comments
Post a Comment